देहरादून: लच्छीवाला रेंज में वन गुर्जरों को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वन गुर्जर आसपास के क्षेत्रों में गंदगी फैला रहे हैं. यही नहीं हाथियों की मूवमेंट में भी इनकी मौजूदगी के कारण बदलाव हो रहा है. जिसके कारण हाथी रेलवे ट्रैक पर हादसे के शिकार हो रहे हैं.
आज स्थानीय लोगों ने वन मुख्यालय में पहुंचकर प्रमुख वन संरक्षक से इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. लोगों का आरोप है कि स्थानीय रेंजर से शिकायत करने के बाद भी इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया. लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में भारी मात्रा में पेड़ों का भी कटान किया जा रहा है, मगर स्थानीय अधिकारी इस पर संज्ञान लेने को तैयार नहीं हैं.
हालांकि डीएफओ राजीव धीमान ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. जानकारी के अनुसार इस रेंज में करीब 200 से 300 मवेशियों के साथ बड़ी संख्या में वन गुर्जर रह रहे हैं.