पिथौरागढ़: जिले के प्रभारी सचिव रंजीत सिन्हा ने विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने धीमा कार्य कर रहे अधिकारियों को फटकार भी लगाई. प्रभारी सचिव ने सभी अधिकारियों को अपने स्तर पर भी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए. पिथौरागढ़ जिले के प्रभारी सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की. इस मौके पर प्रभारी सचिव ने कहा कि हर विभाग जनहित में कुछ इनोवेटिव कार्य करें, जो अन्य के लिए प्रेरणादायक भी बनें. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और स्वरोजगार मुहैया कराए जाने के साथ ही आजीविका संवर्धन के लिए कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, उद्योग जैसे विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की परियोजनाओं और कार्यों के बारे में प्रभारी सचिव को जानकारी दी जिनमें शासन स्तर पर से स्वीकृति मिलनी अवशेष है.
इसमें बेरीनाग में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण, जिला मुख्यालय में निर्माण भवन का निर्माण, छाड़छूम में काली नदी में भारत-नेपाल के मध्य निर्मित होने वाले मोटर पुल, हरड़िया नाला ट्रीटमेंट की स्वीकृति, 113 प्रधानमंत्री आवास (शहरी) की स्वीकृति प्रदान करने, पिथौरागढ़ नगरीय क्षेत्र के वो गांव जो नगर पालिका क्षेत्र में शामिल हुए हैं उनमें पेयजल की व्यवस्था सुचारू किए जाने हेतु पेयजल योजना का निर्माण, सड़क निर्माण विभाग में भू-मुआवजा दिए जाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराए जाने, विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरे जाने समेत विभिन्न मुद्दे रखे गए. जिन पर शासन स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की बात प्रभारी सचिव ने कही.