कोरोना माहामारी को देखते हुए डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ) ने आज से सभी तरह के इंटरनेशनल विमानों की उड़ानों पर 31 दिसंबर तक की रोक लगा दी है. डीजीसीए की इस आदेश के तहत भारत से दूसरे देश जाने वाले और दूसरे देश से भारत आने वाले सभी विमान शामिल हैं. दरअसल कोरोना के चलते 23 मार्च से ही इंटरनेशनल प्लाइट्स की उड़ानों पर बैन लगा हुआ है. वहीं घरेलू उड़ानों के प्रतिबंध को 25 मई से हटा दिया गया था. जिसके बाद घरेलू सेवाएं सुचारु रुप से चल रही है.
ये सेवाएं जारी रहेंगी
डीजीसीए का यह आदेश इंटरनेशनल ऑल-कार्गो ऑपरेशंस पर नहीं लागू होगा. वहीं कुछ खास उड़ानों की सेवाएं भी जारी रहेगी. जिनमें वंदे भारत मिशन के तहत आने वाली हवाई सेवाएं शामिल हैं. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के आदेश के मुताबिक कुछ इंटरनेशनल शेड्यूल्ड प्लाइट्स को चुनिंदा मार्गों पर मंजूरी दी जा सकती है.
एविएशन सेक्टर को भारी नुकसान
कोरोना काल में जिन सेक्टरों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा उनमें एविएशन भी एक सेक्टर हैं. लंबे समय तक विमान सेवाएं बाधित रहने के चलते इस सेक्टर की हालत काफी खराब हो गई थी. जिसे देखते हुए सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया में घरेलू उड़ानों को 70 फीसदी क्षमता के साथ मंजूरी दे दी थी.