हरिबोधनी एकादशी के मौके पर प्रसिद्ध गोलज्यू मंदिर में 10 कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया गया. मांगलिक कार्यों को पूरा कर विधि विधान के साथ दूल्हे-दुल्हनों ने सात फेरे लिए. गरीब कन्याओं के परिवार वाले इन दौरान काफी खुश नजर आए. गोलज्यू मंदिर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में परिजनों ने बेटियों का कन्यादान किया. कोविड-19 के मध्य समिति द्वारा शादी कराने की अनुमति जिला प्रशासन से ली गई थी. आयोजकों ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड-19 के नियमों के पालन के तहत सभी जोड़ों की शादी करवाई.
मंदिर परिसर में सजे मंडप पर सभी जोड़ों ने सुखद दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की. अग्नि व गोलज्यू महाराज को साक्षी मानकर वर वधु ने सात फेरे लिए. इस मौके पर पुनर्नवा महिला समिति ने कन्याओं को गृहस्थ जीवन के लिए जरूरी सामान भेंट किया. गौर हो कि महिला समिति पिछले सात वर्षों से गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह करवा रही है.