दुगड्डा: लोक निर्माण विभाग दुगड्डा हमेशा अपनी कार्यशैली के चलते चर्चाओं में रहता है. इसका जीता जागता उदाहरण कोटद्वार नगर क्षेत्र में वार्ड-19 में घराट बेलाडाट मोटर मार्ग के डामरीकरण में देखने को मिल रहा है. लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के द्वारा सड़क पर डामरीकरण किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर डामरीकरण उखड़ता जा रहा है, जिसके चलते लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. अभी इस मार्ग पर डामरीकरण का कार्य पूरा भी नहीं हुआ और सड़क से डामरीकरण उखड़ने से गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.
लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की ओर से मार्ग पर 30 लाख की लागत से डामरीकरण कराया जा रहा है, वर्तमान में भी कार्य चल रहा है. इस मार्ग पर डामरीकरण का कार्य पूरा भी नहीं हुआ और सड़क से डामरीकरण उखड़ने से गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. जिससे जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है. वहीं, लोगों ने इस मार्ग की जांच की मांग की है.