ऋषिकेश के ARTO की फर्जी फेसबुक आईडी से हो रही पैसे मांगने की मांग

ऋषिकेश: शहर में साइबर अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. हमेशा साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में फेसबुक अकाउंट हैक कर रुपए उधार मांगे जा रहे हैं. ताजा मामला ऋषिकेश एआरटीओ अरविंद पांडे से जुड़ा हुआ है. एआरटीओ का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर शातिर ठग रुपए उधार मांगने का काम कर रहे हैं. हालांकि एआरटीओ को जानकारी होते ही फेसबुक अकाउंट ब्लॉक करवा दिया है. साथ ही लोगों से झांसे में न आने की अपील की है.

Dehradun Crime News

जानकारी के अनुसार शातिर साइबर ठगों द्वारा एआरटीओ का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया और फेसबुक अकाउंट के जरिये रुपयों की डिमांड कर रहे थे. यह पहला मामला नहीं है जब फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर रुपयों की डिमांड की जा रही हो, बल्कि पिछले दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.

बता दें कि साइबर क्राइम के शातिर ठगों ने पिछले दिनों में पुलिसकर्मियों के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर इसी तरह रुपयों की डिमांड की थी. ऋषिकेश एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि उनका फर्जी अकाउंट बनाकर रुपयों की मांग की जा रही थी. जिसके बाद तत्काल अकाउंट को बंद कर दिया गया. साथ ही उन्होंने लोगों से झांसे में न आने की अपील की है.fake

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *