विकासनगर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कोरोना काल में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं जिन्होंने सबसे आगे अपने फर्ज को रखा। एक ऐसी ही युवती हैं देहरादून के सहसपुर थाने में तैनात कंस्टेबल संगीता। कोरोना महायुद्ध के बीच अपना फर्ज निभाने के लिए संगीता ने अपनी शादी टाल दी। उनके घरवाले शादी की तैयारियां पूरी कर चुके थे लेकिन संगीता ने कहा कि सबसे पहले फर्ज निभाना है, शादी बाद में।
संगीता की एक वर्ष पहले सगाई हुई थी और बुधवार को शादी होनी थी। संगीता ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस के ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ गई है। हालात सामान्य होने पर शादी कर लूंगी। संगीता मूल रूप से रुड़की के सलेमपुर की रहने वाली हैं।
उनका रिश्ता हरचंदपुर, जिला हरिद्वार निवासी संदीप सैनी से हुआ था। एक साल पहले उनकी सगाई हुई थी और छह मई को शादी का दिन तय किया गया था। संदीप सैनी आंचल डेरी में दुग्ध पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते संगीता ने ड्यूटी को तरजीह देते हुए शादी को स्थगित कर दिया। संगीता ने बताया कि बुधवार को शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी, लेकिन उसने परिजनों को फिलहाल शादी स्थगित करने को कहा है।
उनका कहना है कि कोरोना की रोकथाम में स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों के साथ पुलिस की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। कानून व्यवस्था देखने के साथ ही पुलिस असहाय लोगों को भोजन और अन्य जरूरत के सामान पहुंचा रही है। अपनी जिम्मेदारियों को देखते हुए ही उन्होंने शादी की डेट टाल दी है। हालात सामान्य होने पर फिर से डेट निकालकर शादी करेंगी।
