लालकुआं के गांवों में जंगली हाथियों का आतंक, कई बीघा फसल बर्बाद

हल्द्वानीः लालकुआं के कई गांवों में इन दिनों हाथियों का आतंक इस कदर है कि लोग शाम ढलते ही अपने घरों पर दुबक रहे हैं. दिन में भी बाहर निकलने से खौफ खा रहे हैं. हाथी फसलों के साथ-साथ घरों पर भी हमला कर रहे हैं. पिछले एक महीने में हाथियों ने गौलापार लालकुआं हल्दूचौड क्षेत्र में जमकर आतंक मचाया हुआ है. रविवार देर रात भी हाथियों के झुंड ने हल्दूचौड क्षेत्र के कई गांव में जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों की गन्ने और धान की फसल चौपट कर दी.

रविवार की रात को हाथियों ने मोटाहल्दू के पदमपुर देवलिया गांव में आतंक मचाते हुए दर्जनों बीघा गन्ने की फसल को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा की मांग करते हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है. बताया जा रहा है कि बीती रात जंगली हाथियों का झुंड टांडा जंगल से निकलकर हाईवे पार करते हुए पदमपुर देवलिया गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया.

हाथियों की धमक पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने सूचना दी. वे कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और फसलों के नुकसान का मुआयना किया और वन विभाग को सूचना दी. कुछ देर बाद वन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाथियों को ग्रामीण इलाकों में आने से रोकने के लिए वन विभाग कोई कारगर उपाय नहीं उठा रहा है. जिसके चलते हाथी शाम ढलते ही गांव में पहुंचकर जमकर उत्पात मचा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *