किच्छा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए 900 करोड़ की किस्त जारी

किच्छा : विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा डबल इंजन का मजाक बनाने वालों को स्पष्ट जवाब है। डबल इंजन के कारण ही यह प्रोजेक्ट पास हो पाया। केंद्र सरकार ने कुल 2400 करोड़ में से 900 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर राज्य सरकार को दे दी है। यह सब डबल इंजन के कारण ही हो पाया है।

विधायक शुक्ला ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना के लिए किच्छा के निकट पंत विवि की करीब 11 सौ एकड़ भूमि देने का निर्णय ऐतिहासिक होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट विकसित करने के लिए इस परियोजना में 24 सौ करोड़ रुपए स्वीकृत करने के बाद प्रथम किश्त भी जारी कर दी है। कहा उत्तराखंड के विकास के लिए डबल इंजन की सरकारें काम कर रही हैं। विपक्ष के मित्र जो बार-बार डबल इंजन पर सवाल उठाते हैं।

उन्हें किच्छा विधानसभा में राज्य एवं केंद्र सरकार के सहयोग से बन रहे आदर्श राजकीय महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय व इंटरनेशनल हवाई अड्डे के निर्माण के बाद जनता को गुमराह करने का काम बंद कर देना चाहिए। जनता विकास देख रही है, वह उनके झांसे में आने वाली नहीं है। दूसरी ओर, किच्छा में एयरपोर्ट के लिए पहली किस्त जारी होने पर लोगों की उम्मीदों को भी पंख लगने लगे हैं। एयरपोर्ट बन जाने पर यहां के लोगों को दिल्ली जैसी महानगरों की ओर जाने के लिए समय भी कम लगेगा। एयरपोर्ट बन जाने से जाहिरा तौर पर पर्यटन सरीखी अन्य गतिविधियां भी बढ़ेंगी। जिससे क्षेत्र के विकास का एक और द्वारा प्रशस्त हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *