प्रदेश में श्रम मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी को लेकर सरकार को निशाना बना रही कांग्रेस अब श्रम विभाग में गड़बड़ी को लेकर मुखर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में घोटाले का अंदेशा जताते हुए इसकी एसआइटी से जांच कराने की मांग की है।
मीडिया से बातचीत में प्रीतम सिंह ने कहा कि श्रम विभाग के अधीन उक्त बोर्ड में करीब 400 करोड़ की अनियमितता का अंदेशा जताया जा रहा है। यह मामला गंभीर है। जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। जनता के पसीने की कमाई का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।