मंत्री धन सिंह रावत ने किया राजकीय महाविद्यालय पाबौ का शिलान्यास

पाबौ: राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने पाबौ में राजकीय महाविद्यालय का विधिवत पूजा अर्चना व भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। तत्पश्चात् दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय पाबौ के प्राचार्य डाॅ. आर.के. उभान ने मा. मंत्री डाॅ. रावत के सम्मुख महाविद्यालय में भूगोल व संस्कृत के पाठ्क्रमों को शुरू करने, महाविद्यालय के लिए एक हजार किताबें, दरी, 50 कुर्सी तथा अन्य फर्नीचर की बात कही। साथ ही ई-लाइबे्ररी के लिए 4 कंप्यूटर की मांग भी की।

मंत्री डाॅ. रावत ने राजकीय महाविद्यालय को पांच कप्यूटर देने की बात कही, ताकि छात्र-छात्राएं डिजिटल माध्यम से विभिन्न विश्व विद्यालयों के साथ सीधे जुड़ सकेगेें तथा विभिन्न लेखकों की किताबों का अध्ययन भी कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में 100 प्रतिशत फर्नीचर भी दिया जाएगा तथा हर छात्र-छात्राओं को किताबे निःशुल्क वितरित की जाएगी। कहा कि आगामी वर्ष तक इस महाविद्यालय में 5 स्मार्ट क्लास प्रारभ की जाएगी और महाविद्यालय को ई- ग्रन्थालय से जोड़ा जाएगा, जिससे छात्र-छात्राएं विभिन्न लेखकों की 25 लाख पुस्तकों का अध्ययन कर पाएंगे। उन्होंने कार्यदायी संस्था को महाविद्यालय का निर्माण कार्य 09 नवम्बर, 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि पाबौ महाविद्यालय के लिए प्रयोगशाला उपकरण, खेल सामाग्री तथा महाविद्यालय में दिव्यांगजनो के लिए रैम्प व लिफ्ट भी लगाई जाएगी।

मंत्री ने कहा कि आगामी 8 नवम्बर को मुख्यमंत्री डिजिटल नेटवर्क का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत प्रदेश में समस्त महाविद्यालयों को फ्री वाई-फाई से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्षों में पाबौ महाविद्यालय में बीएड पाठ्यक्रम भी प्रारम्भ करवाया जाएगा, और तीन विषय स्वरोजगार से संबंधित चलाये जाएंगे। साथ ही महाविद्यालय में लगभग 3 करोड़ की लागत से बालिका छात्रावास बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में सोलर प्लांट भी लगाए जाएंगे, जिससे महाविद्यालय में शासकीय दर से कम पर बिजली उपलब्ध करायी जायेगी। कहा कि 2022 तक पाबौ ब्लॉक के गांवों को सड़क से जोड़ा जाएगा और उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना से छूटी महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जायेगें। उन्होंने हर गांव में स्कूल, पंचायत घर, गांवों के मार्ग तथा गांव के नाम बोर्ड लगाने की बात कही।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मातबर सिह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष पाबौ दीपक रावत, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा नेगी, उप जिलाधिकारी सदर एस.एस. राणा, राठ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत, पूर्व प्रमुख गोविन्द सिंह रावत, ग्राम प्रधान पावौं हरेन्द्र सिंह कोहली, सांसद प्रतिनिधि डाॅ. एन.एस. रावत, जनप्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, सुजान सिंह भण्डारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *