ग्रामीणों ने विश्व बैंक आपदा खंड के अधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप

टिहरी: जिले के ग्रामीणों ने विश्व बैंक आपदा खंड के अधिकारियों पर मनमर्जी से कार्य करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि अधिकारी टिहरी के थौलधार ब्लाॅक के डोबरा-भल्डियाना मोटर मार्ग के स्वीकृत स्थान पर सुरक्षारत्मक कार्य कराने के बजाए किसी अन्यत्र स्थान पर कार्य कराने में लगे हुए हैं. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की और इसके विरोध में बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि साल 2013 की आपदा में डोबरा-भल्डियाना मोटर मार्ग पर करीब 3-4 सौ मीटर तक भू-धंसाव हो गया था. जिससे उप्पू-किल्याखाल मोटर मार्ग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. जनप्रतिनिधियों की मांग पर सुरक्षात्मक कार्यों के लिए 4.78 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ. लेकिन कार्यदायी संस्था उप्पू-किल्याखाल मार्ग के बजाए डोबरा-भल्डियाना मार्ग पर सुरक्षा कार्य करा रही है. वहीं, SDM PR चौहान ने ग्रामीणों से वार्ता कर विश्व बैंक से फोन पर बात कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तबतक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *