गोपेश्वर: पंचप्रयागों में शामिल नंदप्रयाग में उच्च गुणवत्ता युक्त शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यह उत्तराखंड का पहला ऐसा हाईटेक शौचालय है, जो पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगा। इसके निर्माण पर 2.5 लाख की लागत आई है। गुरुवार को खनिज एवं विपणन समिति के उपाध्यक्ष राजकुमार पुरोहित ने इसका उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में पुरोहित ने कहा कि बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब समेत चमोली जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों तक पहुंचने वाले जो पर्यटक नंदप्रयाग में ठहरेंगे, उन सभी को इस शौचालय का लाभ मिलेगा। कहा कि सरकार का देशभर में स्वच्छता पर विशेष फोकस है। इसलिए स्थानीय नागरिकों को भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार के इस प्रयास को आगे बढ़ाना चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने कहा कि इस शौचालय में सौर ऊर्जा पैनल्स, आरओ, कूलर, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट व सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन उपलब्ध है। साथ ही महिला, पुरुष व दिव्यांगों के लिए यहां अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं।
कहा कि पूरी तरह सौर ऊर्जा संचालित ऐसे शौचालय की यहां नितांत आवश्यकता थी। क्योंकि, यहां बड़ी तादाद में पर्यटक व आम नागरिकों की आवाजाही बनी रहती है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी रघुवीर राय, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा, नंदप्रयाग नगर मंडल के अध्यक्ष कुंवर कंडेरी, उषा रावत आदि मौजूद थे।