कोलकाता में पशु तस्करी मामले में BSF अधिकारी के 4 ठिकानों पर CBI ने मारा छापा

कोलकाता: मवेशी तस्करी मामले (Cattle Smuggling Case) की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कोलकाता (Kolkata) में मानिकतला सहित चार स्थानों पर छापेमारी कर रही है. चार समूहों में विभाजित 20 से 25 अधिकारी, चार स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं. यह छापेमारी मानिकतला, सॉल्टलेक सहित अन्य इलाकों में चलायी जा रही है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जांच में पिछले एक महीने में कुछ नई जानकारी सामने आई है.

सूचनाओं के आधार पर तलाशी अभियान

केंद्रीय जांच एजेंसी के अनुसार, उस सभी सूचनाओं के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया है. लगभग एक माह पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों के 15 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी, जिनमें तृणमूल नेता इनामुल हक के अलावा बीएसएफ के कई पूर्व और वर्तमान अधिकारी भी शामिल पाए गए थे.

चलाया जा रहा धर-पकड़ अभियान 

सीबीआई को इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं. उसी आधार पर अब धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि तृणमूल नेता इनामुल हक बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में गौ-तस्करी का सरगना है. उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है.

बांग्लादेश में बड़ी संख्या में गौ तस्करी

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे बांग्लादेश में बड़ी संख्या में गौ तस्करी होती है. इसके लिए बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों से गैरकानूनी तरीके से ट्रकों में भरकर लाखों गायें लाई जाती हैं और सीमा पर बीएसएफ के कुछ अधिकारियों को घूस वगैरह देकर बांग्लादेश में इनकी तस्करी की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *