कोटद्वार: लैंसडाउन के दो मौलानाओं पर एक विवाहिता ने विवाह से पूर्व नाबालिग उम्र में अपना शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही विवाह के बाद भी इसी महीने एक मौलाना पर दुष्कर्म करने की बात पुलिस को दी गई तहरीर में बताई है. महिला ने मौलाना से खुद, अपने पति व अपने मायके वालों की सुरक्षा की मांग की है. तहरीर पर जांच कर सीओ कोटद्वार ने जीरो एफआईआर दर्ज कर लिया है. वहीं मामला उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर ट्रांसफर कर दिया.
दोनों मौलाना ने इस दौरान उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो भी खींचे. उसके बाद से यह दोनों उसकी शादी होने के बावजूद उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजते थे और धमकी देते थे. पीड़िता ने बताया कि बीते 13 अक्टूबर को एक मौलाना ने उसे मैसेज किया कि वह चुपचाप उसकी भेजे हुई मोटरसाइकिल पर सवार युवक के साथ बैठकर चली आए नहीं तो उसकी फोटो अपलोड कर दी जाएगी.
डर के मारे वो मौलाना के भेजे मोटरसाइकिल सवार युवक के साथ चली गई. उसके बाद मौलाना ने कोटद्वार से लगी उत्तर प्रदेश की सीमा पर एक गांव में अपने दोस्त के घर पर उसके साथ जबरन संबंध बनाए.दुष्कर्म के बाद मौलाना ने उसे धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो आपत्तिजनक फोटो ससुराल में दिखा देगा.
अब पूरे मामले पर सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी का कहना है कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जब यह घटना हुई थी तब महिला अविवाहित थी. अब महिला विवाहित है और बिजनौर में रहती है, जो कुछ हुआ उसके ससुराल में हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.