सितारगंज: बिजटी चौराहे से मीना बाजार तक अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिक सितारगंज ने स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने के साफ इंकार कर दिया है. अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका बोर्ड और स्थानीय प्रशासन आमने-सामने हैं. नगर पालिका सितारगंज के चेयरमैन हरीश दुबे ने उप जिला अधिकारी सितारगंज को पत्र लिखकर नगर पालिका क्षेत्र में हटाया जा रहे अतिक्रमण में सहयोग न करने की बात कही.
मंगलवार को चेयरमैन हरीश दुबे ने उप जिलाधिकारी सितारगंज को एक पत्र लिखा, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हरीश दुबे ने कहा कि जिस जगह से अतिक्रमण हटाने की बात कही जा रही वो जमीन नगर पालिका के अंतर्गत आती है. इसलिए यहां कोई की कार्रवाई करने के लिए नगर पालिका बोर्ड की अनुमति लेने जरुरी है. नगर पालिका बोर्ड ने इसके लिए कोई अनुमति नहीं दी है.
चेयरमैन हरीश दुबे की मांग है कि प्रशासन ने पहले जिन लोगों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा था पहले उनके बसाने का इंतजाम किया जाए. इसके बाद ने अन्य जगहों पर प्रशासन अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाए.