टिहरी/पौड़ी: इस बार दीपावली में टिहरी के जौनपुर ब्लाक के भुट्टागांव में गोबर के दियों से घरों को रौशन किया जाएगा. इन दिनों गांव की महिलाएं गोबर से दिए, गमले और विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री तैयार कर रही हैं. पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी इस पहल के लिए महिलाओं का वन विभाग भी सहयोग कर रहा है. वहीं, पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम सभा क्षेत्र बमोली में भी इन दिनों गोबर के दीए बनाए जा रहे हैं. इस काम को 4 युवक मिल कर अंजाम दे रहे हैं. ग्राम प्रधान विनीता रावत ने बताया कि दीये बनाने के लिए छह डाई का प्रयोग किया जा रहा है.
वहीं, पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम बमोली के रहने वाले विजेंद्र रावत हरिद्वार, संदीप हिमांचल प्रदेश, मनीष और संतोष दिल्ली में लॉकडाउन से पहले नौकरी करते थे. लॉकडाउन के बाद से हुई बंदी के कारण इन चारों की नौकरी चली गई और सभी के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया. ऐसे में सतपुली की रहने वाली नीलम सिंह नेगी इन चारों युवाओं के लिए एक उम्मीद लेकर आईं. चारों युवाओं ने नीलम सिंह नेगी से गोबर के दीये बनाने का प्रशिक्षण लिया और गांव में ही गोबर के दीए तैयार करने लगे. वहीं, ग्राम प्रधान विनीता देवी ने बताया कि सौ परिवार वाले इस गांव के प्रत्येक घर में दो-तीन गाय हैं. ऐसे में यहां गोबर की जरा भी कमी नहीं है. 2 हफ्तों में इन चारों ने लगभग 10 हजार से अधिक दीये बना चुके हैं. ग्राम प्रधान ने बताया कि नीलम उन्हें दीपावली पर दीये बनाने के अच्छे ऑर्डर दे रही हैं. इन युवाओं को अब कोटद्वार से भी भारी मात्रा में ऑर्डर मिले हैं.