टिहरीः उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज टिहरी पहुंचकर 435 करोड की योजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जनता को बताया. सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जिसे लेकर इंटरनेशनल स्तर की प्लानिंग बनाई जानी चाहिए.
सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी झील में भी एक बहुत बढ़िया पर्यटक स्थल बनाया जा सकता है. सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद इस साल प्रदेश में चारधाम यात्रा सफल रही. महाराज ने कहा कि रामायण और महाभारत काल के परंपराओं को लेकर भी प्रदेश में विकास योजनाएं बनाई जा रही है, जहां-जहां पांडवों ने आना-जाना किया था, उन स्थानों को भी पर्यटन स्थल की तरह विकसित किया जाएगा.
सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी बांध की झील के चारों तरफ जो 415 परिवार हैं, जिनका विस्थापन होना बाकी है. उनके लिए जमीन ढूंढने का काम केंद्र सरकार अपने स्तर पर कर रही है. जल्दी ही विस्थापितों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.