टिहरी में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया 435 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

टिहरीः उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज टिहरी पहुंचकर 435 करोड की योजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जनता को बताया. सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जिसे लेकर इंटरनेशनल स्तर की प्लानिंग बनाई जानी चाहिए.

सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी बांध की झील के चारों तरफ जो 415 परिवार हैं, जिनका विस्थापन होना बाकी है. उनके लिए जमीन ढूंढने का काम केंद्र सरकार अपने स्तर पर कर रही है. जल्दी ही विस्थापितों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *