अल्मोड़ा: केंद्र सरकार ने भवन कर में सुधार करते हुए उसके बदले स्वतः कर निर्धारण योजना लागू की है. जिसको देशभर के सभी निकायों में लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. इस योजना के तहत भवनस्वामी को खुद ही पालिका को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होगा. अल्मोड़ा में भी यह योजना लागू करने की प्रक्रिया चल रही है. अल्मोड़ा नगर पालिका का कहना है कि इस योजना के लागू होने से पालिका की आय में इजाफा होने की उम्मीद है.
इसमें यह भी प्रावधान है कि अगर भवन स्वामी द्वारा पालिका को गलत जानकारी दी गई तो उसे दंड स्वरूप शुल्क वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू हो जाने से इससे काफी पारदर्शिता आएगी. साथ ही पालिका के आय में भी इजाफा होगा. उन्होंने बताया कि इस योजना को अल्मोड़ा में लागू करने के लिए पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही यह योजना अल्मोड़ा में लागू हो जाएगी.