काशीपुर में दहेज उत्पीड़न के चार मामलों में 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज

काशीपुरः उधम सिंह नगर जिले में दहेज उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. काशीपुर कोतवाली में एक ही दिन में दहेज उत्पीड़न के चार मामले सामने आए हैं. मामले में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. गुरुवार को ही काशीपुर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न के चार मामले दर्ज हुए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उधम सिंह नगर जिले में दहेज उत्पीड़न जोरों पर है.

पहला मामला
काशीपुर नगर के पुष्पक विहार कॉलोनी निवासी कोमल पुष्पक ने कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि उसका विवाह मेरठ के मोहल्ला मलियान निवासी दिव्यांश के साथ बीती 23 अप्रैल 2019 को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुआ था. साथ ही आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति दिव्यांश, सास सुमन पुष्पक, जेठ शिवम, देवर अंश, ननद शिवानी ने दहेज में मिला सामान व जेवर बेचना शुरू कर दिया. साथ ही दहेज में दस लाख रुपये लाने की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया.

दूसरा मामला
दूसरे मामले में मानपुर निवासी कविता ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसका विवाह राजस्थान अजमेर की शिव कालोनी निवासी दिनेश चंद्र के साथ हुआ था. शादी में ससुराली कम दहेज लाने का ताना देते हुए मायके से 10 लाख की नकदी के साथ एक कार लाने की मांग करने लगे. ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने पति दिनेश, सास विमला, ननद सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

तीसरा मामला
मोहल्ला महेशपुरा निवासी निशा ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि उसका विवाह थाना ठाकुरद्वारा के ग्राम सूरजननगर निवासी जाहिद हुसैन के साथ हुआ था. ससुरालियों ने उससे दहेज में तीन लाख रुपये की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. पुलिस ने पति जाहिद समेत शाकिर, हाफिज व अन्य परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुदकमा दर्ज किया है.

चौथा मामला
वहीं, दहेज उत्पीड़न का चौथा मामला मोहल्ला शिवलाल डल्लु का है. जहां पीड़िता सुमन पत्नी रघुवीर की तहरीर पर 8 ससुरालियों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *