अल्मोड़ा: विद्यालयों का आकर्षक स्वरूप बनाने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने लिए जिले में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का रुपांतरण किया जा रहा है. जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग लंबे समय से रूपांतरण कार्यक्रम चला रहा है. अब तक जिले के 75 विद्यालयों में रूपांतरण का कार्य पूरा हो चुका है.
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि रूपांतरण के तहत जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के स्वरूप को बदलकर उनको आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है. ताकि बच्चे इसकी ओर आकर्षित होंं. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ वहां तमाम व्यवस्थाओं को पूरा किया जा रहा है, जिससे पठन-पाठन में किसी तरह की दिक्क्क्त न हो.
यही नहीं उन विद्यालयों में शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर विद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर भी ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 107 विद्यालयों को रूपांतरण के तहत चयनित किया गया है. जिसमें से 75 विद्यालयों में रूपांतरण पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों के रूपांतरण का मकसद निजी स्कूलों एवं सरकारी विद्यालयों के अंतर को दूर करना है.