देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में 18 प्रस्ताव सामने आए. जिसमें से 17 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगाई. उत्तराखंड में अब आगामी एक नवंबर से निजी और सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे. वहीं, एक मामले पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी भी बनाई गई है.
कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर-
- हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय रखा गया है.
- आबकारी विभाग में मदिरा की बिक्री के लिए ट्रेक एंड ट्रेस प्रणाली शुरू होगी. सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस, नासिक से 3 साल के लिए अनुबंद किया गया है.
- उद्योग विभाग की सेवा नियमावली में संशोधन किया गया है.
- उत्तराखंड पुलिस आर मोरल (संशोधन) नियमावली में संशोधन किया गया है.
- उत्तराखंड नागरिक सुरक्षा अधीनस्थ चयन आयोग नियमावली में संशोधन हुआ है.
- राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों को अनुदान दिए जाने को लेकर कैबिनेट में चर्चा किया गया. जिस पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है.
- राजकीय महाविद्यालय में छात्र निधि का समुचित उपयोग और प्रबंधन के लिए नियमावली बनाई गई है.
- पिरुल नीति के तहत, पिरुल इकट्ठा करने पर पहले एक रुपये प्रति किलो का दाम तय किया गया था. जिसे अब बढ़ाकर 2 रुपये किया गया है.