रुद्रपुर : एंटी ड्रग टास्क फोर्स (एडीटीएफ) ने दो युवकों को गांजे की तस्करी करते दबोच लिया। उनके पास से 21 किग्रा दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। दोनों बाइक पर कट्टे में भरकर गांजा लेकर जा रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एडीटीएफ प्रभारी राजेश पांडेय ने गांजे की तस्करी की सूचना पर मंगलवार को कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, रणजीत लाल के साथ सिंह कालोनी रेलवे क्रासिग के पास घेराबंदी कर दी। थापर मिल की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने घेर कर दबोच लिया। दोनों ने अपनी बाइक नंबर यूके 06 एडी 5373 पर बीच में एक कट्टा दबा कर रखा हुआ था। उनके पास से बरामद कट्टे में 21 किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपितों ने अपना नाम अनुराग सागर पुत्र राकेश सागर निवासी गली नंबर तीन शिवनगर ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर व संजय सागर पुत्र चंद्रपाल सागर निवासी गली नंबर दो निकट शिव मंदिर शिवनगर ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर बताया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत दस लाख के करीब बताई जा रही है। आरोपित तेल मिल से गांजा लेकर ट्रांजिट कैंप में फुटकर में बेचते हैं।