#Powercut: मुंबई की बिजली गुल, बीच रास्ते में बंद ट्रेनें

मायानगरी मुंबई में आज सुबह से बिजली जाने (Power Blackout) की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई एरिया की लाइट एक साथ जाने की वजह से मुंबई वासियों को काफी परेशानी हुई. बत्ती गुल होने पर ट्रेनें भी नहीं चल पाईं, जो चलीं उनमें से भी यात्रियों को बीच में उतरना पड़ा. बिजली जाने की वजह पावर ग्रिड फेलियर को बताया गया. बिजली जाने का गुस्सा लोग सोशल मीडिया पर भी निकालते दिखे.

बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BSET) ने ट्वीट कर बताया कि इलेक्ट्रिक सप्लाई फेल होने की वजह से दिक्कत हुई. तो वहीं महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि पावरहाउस के सर्किट में टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से ठाणे से मुंबई के बीच के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. उन्होंने कहा कि एक घंटे में सब ठीक हो जाएगा. ट्रेन सेवा अचानक बंद होने की वजह से लोग पटरी पर चलकर वापस आने को मजबूर हुए.

बिजली जाने की वजह से हुई दिक्कतों के बाद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर भी निकला. ट्विटर पर #Powercut ट्रेंड कर रहा है और लोग अपने-अपने इलाके में पावर कट की वजह से हो रही दिक्कतों के बारे में बता रहे हैं. कई लोगों ने बिजली जाने के बाद की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. यूजर्स एक दूसरे के इन पोस्ट्स पर कमेंट कर रहे हैं और अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. ट्विटर इस आपदा में भी अवसर तलाश लेने वाले लोगों के मजेदार मीम्स और जोक्स से भरा पड़ा है.

ट्रेन सर्विस बंद, पटरी पर चलते दिखे लोग

रेलवे ने बताया है कि ग्रिड फेल होने की वजह से चर्चगेट से बोरिवली तक की रेल सेवा फिलहाल बंद है. उसे बिजली सप्लाई ठीक होने के बाद चालू किया जाएगा. वहीं बोरिवली से विरार सेक्शन के बीच कुछ जरूरी ट्रेनों को MSETCL की पावर सप्लाई की मदद से चलाया जा रहा है. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर ट्रेनें खड़ी देखी गईं. ट्रेन सेवा अचानक बंद होने की वजह से लोग पटरी के रास्ते वापस आने को मजबूर हुए. इसके साथ ही यात्रियों से संयम बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *