देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से जल्द ही कामकाजी महिलाओं के लिए ऊधमसिंह नगर और पौड़ी के कोटद्वार में भी सस्ते दर पर छात्रावास बनाया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से दोनों जगहों पर जगह का चयन कर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
महिलाओं को सस्ता, सुरक्षित और सुविधाजनक आवास उपलब्ध करवाने के उद्देश्य केंद्र सरकार की स्पेशल प्रोजेक्ट असिस्टेंट योजना के तहत पूरे देश में कामकाजी महिलाओं और युवतियों के लिए छात्रावास बनाए जा रहे हैं। राज्य की बात करें तो अब तक दून और हरिद्वार में छात्रावास बनाए गए हैं। दून में सर्वे चौक आइआरडीटी परिसर में तीन साल पहले 192 बेड का छात्रावास बनकर तैयार हो चुका है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक कोटद्वार (पौड़ी) और ऊधमसिंह नगर में बड़ी संख्या में कामकाजी महिलाएं रहती हैं। दोनों जगहों पर महिलाओं को सस्ती दर पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कामकाजी महिला छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के उप निदेशक एसके सिंह ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने को नए कदम उठाने के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। वर्तमान में कोटद्वार और ऊधमसिंह नगर में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाने का प्रस्ताव परित किया गया है। केंद्र के आदेश के बाद ही इन जगहों पर कार्य शुरू करने की योजना बनाई जाएगी।
बालिकाओं को जागरूक करने के लिए अभियान
बालिकाओं को विभिन्न रोग और पोष्टिक आहार के प्रति विभाग जागरूक अभियान चलाएगा। स्कूलों में इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाते थे। हालांकि इन दिनों कोरोनाकाल के चलते स्कूल बंद है, ऐसे में विभागीय टीम ऑनलाइन माध्यम से बालिकाओं को स्वस्थ्य रहने और खानपान को लेकर जागरूक करेंगे। विद्यालयों से बालिकाओं को भी अन्य को इस बारे में जागरूक की अपील की जाएगी। जिला परियोजना अधिकारी अखिलेश मिश्र ने बताया कि इस संबंध में अभी प्रारूप तैयार किया गया है। कोरोनाकाल के कारण आने वाले दिनों में स्कूल एक एकत्रित नहीं हो सके, इसलिए इस जागरूकता अभियान को ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा।