उत्तराखंड: स्कूल फीस का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, पढ़ें पूरी महत्वपूर्ण खबर…

नैनीताल (नेटवर्क 10 संवाददाता)। इस वक्त आम लोगों से जुड़़ी एक बड़ी खबर मिल रही है हाईकोर्ट नैनीताल से। खबर स्कूली बच्चों की फीस से जुड़ी हुई है। उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लास के नाम पर ली जा रही फीस का मामला नैनीताल हाई कोर्ट पहुंच चुका है. इस मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब है। ऐसे में अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 मई को होगी. उधर, याचिकाकर्ता ने कोर्ट से ऑनलाइन की जगह दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई करवाने की मांग की है।

आपको बता दें कि स्कूली फीस को लेकर उत्तराखंड में लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे। लॉकडाउन के वक्त की सिर्फ ट्यूशन फीस ली जाएगी। लेकिन स्कूलों ने अभिभावकों को इस बाबत नोटिस भेज दिए हैं और पूरी फीस की मांग भी की जा रही है। कुछ स्कूल ऐसा नहीं भी कर रहे हैं।

अभिभावकों की शिकायत है कि लॉकडाउन के वक्त ही स्कूल फीस जमा करने का भी दबाव बना रहे हैं, जबकि सरकार का आदेश है कि लॉकडाउन के बाद फीस ली जाए वो भी सिर्फ एक महीने की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *