सीमा पार कई लॉन्च पैड एक्टिव, 250-300 आतंकी मौजूद- खुफिया एजेंसियां

भारतीय सेना की जीओसी चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. राजू ने पाकिस्तान की तरफ आतंकियों के खुफिया इनपुट को लेकर जानकारी साझा की है. लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा है कि हमारी खुफिया एजेंसियों को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सीमा पार कई लॉन्च सक्रिया हैं, जिसमें 250-300 आतंकवादी हैं.

सीमा पार मौजूद आतंकी लगतार हमारी सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि हम उन्हें घाटी में घुसने से रोकने में सक्षम हैं. हमारे सतर्क जवानों ने सर्विलांस डिवाइस की मदद से पाकिस्तान से लाए जा रहे हथियारों की खेप पकड़ी है. इससे साफ ज़ाहिर होता है कि पाकिस्तान के इरादे क्या हैं. हम उनके इरादों को नाकाम करने की कोशिशों में लगातार लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि इस साल हम पाकिस्तान की तरफ से हो रही घुसपैठ को काफी हद तक नाकाम करने में सफल रहे हैं. पिछले साल पाकिस्तान से घुसपैठ का आंकड़ा 130 के करीब था. इस साल ये 30 से भी कम है. मुझे लगता है कि इससे घाटी की आंतरिक स्थिति को और बेहतर करने में मदद मिलेगी.

पाकिस्तान लगातार कर रहा सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास असैन्य इलाकों में बिना उकसावे के शुक्रवार रातभर गोलीबारी की और मोर्टार दागे. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.

असैन्य इलाकों को निशान बना रहा पाक

इस दौरान किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है. एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार सुबह कहा, ‘‘पाकिस्तान ने पुंछ के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास असैन्य इलाकों को निशाना बनाकर देर रात डेढ़ बजे छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार के गोले दागकर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया.

सुबह 4 बजे रुकी गोलाबारी

भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.’’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारी गोलाबारी के कारण सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग घबरा गए. अधिकारी ने बताया कि तड़के साढ़े चार बजे गोलाबारी रुकी. उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में आईबी के पास अग्रिम इलाकों को निशाना बनाया और वे पांच घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी करते रहे.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने शुक्रवार रात करीब पौने 12 बजे गोलीबारी शुरू की और यह शनिवार तड़के चार बजकर 40 मिनट तक जारी रही. सीमा सुरक्षा बल ने इसका उचित जवाब दिया. अधिकारी ने बताया कि इस बीच, पुंछ के कस्बा सेक्टर में असैन्य इलाकों पर पाकिस्तानी गोलाबारी में 40 वर्षीय महिला हामिदा बी घायल हो गई. महिला की हालत ‘‘स्थिर’’ बताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *