पीयूष गोयल को मिला खाद्य और उपभोक्ता मामले का अतिरिक्त प्रभार

रामविलास पासवान के अचानक निधन (RamVilas Paswan Death) के बाद केंद्र सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है. अब पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रलाय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इससे पहले तक यह मंत्रालय रामविलास पासवान के ही पास था. बता दें कि फिलहाल पीयूष गोयल रेल मंत्री हैं.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के कर्ताधर्ता रामविलास पासवान का गुरुवार रात निधन हो गया था. कुछ दिन पहले उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी. वह विदेश में भी इलाज करवा चुके थे लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं था. पिता के बीमार होने पर चिराग पासवान ने पिछले महीने यह तक कहा था कि कोरोना काल में लोगों को राशन पहुंचने में दिक्कत ना आए, इसलिए रामविलास पासवान रूटीन चेकअप को टालते रहे थे, जिससे परेशानी बढ़ गई थी.

पटना में होगा रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार

रामविलास पासवान का निधन दिल्ली में हुआ. फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को यहीं अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में उनका अंतिम संस्कार होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *