उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर भंगेली गाड़ के समीप बीते मंगलवार को भूस्खलन होने के कारण आवाजाही अभी बंद है. हालांकि, लोक निर्माण विभाग रविवार तक वैकल्पिक मार्ग तैयार करने का दावा कर रहा है. वहीं, बड़कोट तहसील प्रशासन की ओर से स्थिति को देखते हुए यात्रा को कुछ दिन रोकने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.
यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर बीते सितंबर महीने से भंगेली गाड़ के समीप अचानक भूस्खलन होने के बाद से अबतक भूस्खलन जारी है. अक्टूबर महीने की बात करें तो बीती शनिवार (3 अक्टूबर) को इस स्थान पर भूस्खलन होने के कारण यात्री और स्थानीय निवासी बाल-बाल बचे थे तो वहीं मंगलवार (6 अक्टूबर) को दोबारा भूस्खलन होने से यमुनोत्री पैदल मार्ग पर यात्री फंस गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला था.
आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की और से दी गई रिपोर्ट में रविवार तक यमुनोत्री धाम के लिए वैकल्पिक मार्ग बना दिया जाएगा, जिससे यात्रा दोबारा शुरू हो सके. दूसरी ओर बड़कोट तहसील प्रशासन ने भंगेली गाड़ के समीप स्थिति को देखते हुए यात्रा को कुछ दिन रोकने के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है.