कोरोना काल में सुस्त पड़ चुके पर्यटन व्यवसाय को अब टिहरी झील देगी रफ्तार

नई टिहरी : जिले में कोरोना काल में सुस्त पड़ चुके पर्यटन व्यवसाय को अब टिहरी झील रफ्तार देगी। टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने शनिवार को कोटी कॉलोनी में बोट प्वाइंट का निरीक्षण का बोट संचालकों से बात की और उन्हें कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टिहरी झील उत्तराखंड में पर्यटन का बड़ा हब है।

विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि अनलॉक-5 में अब पर्यटन गतिविधि खुल चुकी हैं। पिछले दो दिनों में ही टिहरी झील में लगभग 1500 पर्यटक आए हैं। टिहरी झील पूरे उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय को तेजी देगी। कोरोना के कारण पर्यटन गतिविधियां मार्च से ही बंद थी। लेकिन अब धीरे-धीरे पर्यटन पटरी पर आ रहा है। विधायक ने बोट संचालकों से कहा कि वह टिकट काउंटर को बेहतर व्यवस्थित करें और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। हल्की सी भी चूक भारी पड़ सकती है। ऐसे में अपनी और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें। टिहरी झील में रविवार को ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *