अगोड़ा गांव में होम स्टे की योजनाओं को करेंगे साकार – DM उत्तरकाशी

उत्तरकाशी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सड़क मार्ग से अगोड़ा गांव पहुंचे. गांव पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. साथ ही उन्होंने डोडीताल ट्रैक का भी निरीक्षण किया और कहा कि यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए इस क्षेत्र में होम स्टे जैसी योजनाओं को साकार करने के लिए और प्रयास किये जाएंगे.

इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला योजना के तहत गांव के विकास के लिए योजनाएं तैयार की जाएं. उन्होंने जनपद के अधिकारियों के साथ अगोड़ा ढासड़ा सहित डोडीताल ट्रैक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले गांव के लिए बन रही पीएमजीएसवाई के तहत सड़क का निरीक्षण किया. साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए, जिससे कि दूरस्थ गांव विकास में सहायक सिद्ध हो.

अगोड़ा गांव के ग्रामीणों ने डीएम के सामने समस्याएं रखते हुए कहा कि वर्ष 2012 और 13 की आपदा के बाद हालात अभी तक नहीं सुधरे हैं. वहीं इस बरसात के कारण कई घरों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, जिस पर डीएम ने अधिकारियों को जल्द कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि गांव के विकास में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *