हम दो मोर्चों पर जंग के लिए तैयार- वायुसेना प्रमुख भदौरिया

वायुसेना प्रमुख (Indian Air Force Chief) आरकेएस भदौरिया ने लद्दाख में तनाव के बीच कहा है कि देश के सामने जो चुनौतियां हैं, वे जटिल हें. उभरती चुनौतियों के बीच भारतीय वायुसेना की क्षमताओं को मजबूत करने के लिये कोशिश की जा रही है. वायुसेना प्रमुख का ये बयान ऐसे समय में आया है जब भारत चीन और पाकिस्तान दोनों ही फ्रंट पर चुनौती का सामना कर रहा है.

उन्होंने कहा कि वायुसेना में राफेल के शामिल होने से हमें संचालनात्मक बढ़त मिली है. हमारी क्षमताओं ने हमारे विरोधियों को चौंकाया है. हम दोनों मोर्चों पर जंग समेत किसी भी संघर्ष के लिये तैयार हैं.

चीन की लद्दाख में हरकतों को लेकर वायु सेना प्रमुख ने कहा कि आश्वस्त रहिये, किसी भी चुनौती का सामना करने के लिये हम मजबूती से तैनात हैं.  एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने चीन से निपटने को लेकर वायुसेना की तैयारियों को लेकर कहा कि हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं. हमनें सभी प्रासंगिक इलाकों में तैनाती की है. लद्दाख एक छोटा हिस्सा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *