थत्यूड़ में पुल के करीब से निकल रही विद्युत लाइन बनी बड़ा खतरा

धनौल्टी: जौनपुर ब्लाक के मुख्य बाजार थत्यूड़ में मोटर पुल के करीब से निकल रही विद्युत लाइन बड़ा खतरा बनी हुई है. तेज हवाओं के चलने से विद्युत लाइन की तारें पुल के बेहद करीब होती हैं, जिससे कभी भी कोई करंट की चपेट में आ सकता है और बड़ी दुर्घटना घट सकती है.

पुल से हर रोज गुजरते हैं सैकड़ों लोग

पुल बाजार के दो हिस्सों को जोड़ने के साथ-साथ नैनबाग व जौनपुर विकासखण्ड के कई क्षेत्रों को आपस में जोडता है. जिस पर आय दिन सैकड़ों वाहनों के साथ-साथ भारी तादाद में राहगीरों का भी आवागमन होता है. इस सम्बन्ध में बीते दिनों धनौल्टी दौरे पर पहुंचे उप जिला अधिकारी धनौल्टी रविंद्र जुवांठा को भी स्थानीय लोगों ने अवगत करवाया था. जिसके बाद एसडीएम धनौल्टी ने विभागीय अधिकारियों को लाइनों को हटाने का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस बात को लेकर लोगों ने विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई है.

व्यापारी भी हैं नाराज

व्यापार मण्डल अध्यक्ष थत्यूड़ दीपक सजवाण ने विभाग से इस विद्युत लाइन को लेकर कोई कार्रवाई ना करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस सम्बंध में कई बार विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. अगर कोई घटना घटित होती है तो विभाग ही इसका जिम्मेदार होगा.

वहीं, इस मामले में विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता सूरत सिंह गुसाईं का कहना है कि पुल के करीब से गुजर रहे विद्युत तारों को जल्द ही एक सप्ताह के भीतर ठीक कर दिया जाएगा, जिससे कि आमजन को परेशानी न हो. बहरहाल, विभागीय अधिकारी ने तो जल्द समस्या का समाधान करने की बात कह दी, लेकिन अब देखना ये होगा कि आखिर पुल से गुजरने वाले लोगों के ऊपर मंडरा रहा ये खतरा कब टलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *