देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल को एक और बड़ा निवेश मिला है. रिलायंस की कंपनी रिटेल वेंचर्स लिमिटिड (RRVL) में प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक 3,675 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके बाद कंपनी की रिलायंस रिटेल में 0.84% हिस्सेदारी होगी. इससे पहले कंपनी ने रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म पर भी निवेश किया था. इसके अलावा रिलायंस रिटेल कारोबार में UAE की फर्म Mubadala भी करीब 7400 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है. आपको बता दें कि हाल ही में रिलायंस रिटेल में अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वरलेक पार्टनर्स और केकेआर ने निवेश किया है.
सिल्वर लेक ने दिए 7500 करोड़
हाल ही में रिलायंस रिटेल को अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वरलेक पार्टनर्स से 7500 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके बदले रिलायंस रिटेल ने अपनी 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है. वहीं, इक्विटी फर्म केकेआर ने भी रिलायंस रिटेल में 5,550 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. इस निवेश के बाद रिलायंस रिटेल में केकेआर की 1.28% हिस्सेदारी होगी.
फेसबुक और एमेजॉन भी दौड़ में
अलग-अलग रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रिलायंस रिटेल में निवेश के लिए सोशल साइट फेसबुक और ई कॉमर्स कंपनी एमेजॉन भी तैयार हैं. फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म पर करीब 45 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ लगभग 10 फीसदी हिस्सेदारी ले ली है. हालांकि, एमेजॉन पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज में दांव लगाएगी.
लॉकडाउन में मुकेश अंबानी की कमाई में बढ़ोतरी
इस बीच, IIFL वेल्थ हारुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 के मुताबिक मुकेश अंबानी ने लॉकडाउन के बाद से अब तक हर घंटे 90 करोड़ रुपये कमाये हैं. उनका नेटवर्थ बढ़कर 6,58,400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 12 महीने में मुकेश अंबानी का वेल्थ 73 फीसदी बढ़कर 2.77 लाख करोड़ रुपये से 6.58 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.