जोशीमठ (चमोली): समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब में पहली बार मोबाइल की घंटी घनघनाई है। शनिवार से जियो कंपनी ने धाम में अपनी सेवाएं शुरू कर दीं।
अब तक हेमकुंड साहिब के मुख्य पड़ाव घांघरिया से आगे श्रद्धालुओं के लिए संचार सुविधा उपलब्ध नहीं थी। लेकिन, अब जियो कंपनी ने हेमकुंड साहिब तक अपनी सेवाओं का विस्तार कर दिया है। जियो कंपनी की योजना हेमकुंड साहिब, घांघरिया और गोविंदघाट में तीन संचार टावर लगाने की है। इससे हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी की सैर पर आने वाले पर्यटक स्वजनों के संपर्क में रहने के साथ ही इंटरनेट सेवाओं का लाभ भी ले सकेंगे। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया जियो नेटवर्क ने धाम में काम करना शुरू कर दिया है।
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में कपाट खुलने के बाद से अब तक 2622 श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं। शनिवार को 152 श्रद्धालु गोविंदघाट से घांघरिया पहुंचे। धाम के कपाट हर साल 25 मई या एक जून को खोले जाते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कपाट चार सितंबर को खोले गए। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण इस बार काफी कम श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंच रहे हैं।