बेरीनाग के ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह डांगी की गोली मारकर हत्या

बेरीनाग: एक सप्ताह ग्राम पंचायत माछीखेत के प्रधान पुष्कर सिंह डांगी की गांव के ही एक युवक नीरज सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है. मामले में शुक्रवार को गांव में एक बैठक की गई. बैठक में आरोपी युवक के पिता भूपाल सिंह और भाई गोकुल सिंह ने नीरज के अपराध के लिए फांसी की सजा की मांग की. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में उसे मृत्यु से कम सजा नहीं होनी चाहिए.

इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधान की हत्या पर दु:ख जताया. इसके साथ ही कहा कि प्रधान के ऊपर हत्यारे युवक के द्वारा लगाये गए सभी आरोप निराधार हैं. मृतक का गांव में किसी से कोई विवाद नहीं रहा. हत्यारोपी के अनुसार प्रधान उसे प्रताड़ित करता था, इसीलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

गांव वालों का कहना है कि प्रधान बनने के बाद पिछले एक वर्ष से पुष्कर सिंह लगातार गांव के विकास के लिए काम कर रहे थे. इस दौरान मृतक ग्राम प्रधान के बेटे ने कहा कि हत्या के आरोपी युवक ने अपने बयान में धारदार हथियार होने की बात कबूली थी, वो हथियार अभी तक बरामद नहीं किया गया है. उन्होंने उस हथियार को शीघ्र बरामद करने की मांग की.

गौर हो कि शनिवार (19 सितंबर) देर रात्रि डांगी अपने आंगन में बैठे हुए थे, तभी नीरज सिंह ने उन्हें आवाज लगाई. उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला तो देखा कि नीरज दो नाली बंदूक लेकर खड़ा था. जैसे ही बाहर निकले तभी नीरज ने उन्हें गोली मार दी. गोली डांगी की सीधे सीने में लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *