(नेटवर्क 10 टीवी) देहरादून: लॉक डाउन के 40 दिन बाद जैसे ही सुबह शराब और बीयर की दुकाने खोली गई, तरुंत शॉप के बाहर लंबी लाइन लगी दिखीं। सोमवार से रेड जोन को छोड़कर शराब की दुकाने खोली गई है। इस दौरान विक्रेता गलव्स पहनेंगें। दुकानों के बाहर खरीदारों के बीच में 6 फीट की दूरी अनिवार्य होगी। एक शराब की दुकान में 5 ही लोगो को खड़े रहने की अनुमति दी गई है। 5 से अधिक लोगों को एक दुकान में खड़े होने पर पाबंदी होगी। इसके अलावा यदि पाचं से ज्यादा लोग रहते हैं तो पांचवे से छवे व्यक्ति के बीच 10 फीट का अंतर रखना होगा। शराब की दुकान के अंदर और बाहर सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा ताकि सफाई का ध्यान रखा जा सके और वायरस के प्रसार को रोका जा सके। यदि शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस को अनदेखा किया गया तो दुकान संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। शराब की दुकानों पर अभी गिने चुने ब्रांड ही उपलब्ध होंगें। जिनके पास पुराना स्टाॅक होगा वो उसे नई दरों से उनकी बिक्री कर पायेंगें। आज जरूरी सामान की दुकानों पर सुबह कम भीड़ थी परंतु शराब की दुकान पर लंबी लाइन दिखाई दीं। 40 दिन के बाद शराब की दुकाने खुलने पर दुकानों के बाहर लंबी लाइन दिखाई दी। कानून व्यवस्था भंग होने का खतरा हुआ तो शराब की दुकाने बंद कराई जाएगी। बता दे कि आज अन्य जरूरी सामान की दुकानों पर सुबह कम भीड़ दिखाई। जबकि वाइन शॉप पर लंबी लाइन दिखाई दीं।