गैरसैंण: गैरसैंण के स्व. धर्मा देवी शेर सिंह नेगी राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित हो रहे आयुष्मान वेलनेस सेंटर संचालन को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। विद्यालय प्रधानाध्यापक बबली सेंजवाल ने वेलनेस सेंटर प्रभारी को नोटिस भेज अविलंब सेंटर को अन्यत्र संचालित किए जाने की बात कही है। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष अनिता देवी व प्रधानाध्यापिका बबली सेंजवाल ने उपजिलाधिकारी गैरसैंण कौस्तुभ मिश्र व बीईओ एमएस नेगी को प्रेषित पत्र में कहा है कि प्रबंधन समिति के सहमति बगैर स्कूल परिसर में की जा रही गतिविधि अवैध है और यदि इसे जल्द अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
बीते 12 सितंबर को स्थानीय विधायक सुरेंद सिंह नेगी ने वेलनेस सेंटर का उद्घाटन कर इस केंद्र को बेहतर स्वास्थ्य का जरिया बताया था। लेकिन विद्यालय प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई और एक माह पूर्व परिसर के एक कक्ष में निर्माण कार्य किए जाने के दौरान भी विद्यालय द्वारा स्थानीय विधायक सहित विभागीय अधिकारियों को इस बाबत विभागीय अनुमति लिए जाने के संबंध में निवेदन किया गया था लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई जबाब नहीं मिल पाया है। इस बीच 12 सितंबर को आयुष वेलनेस सेंटर भराड़ीसैंण/गैरसैंण का बिना अनुमति के संचालन शुरू कर दिया गया।