भतरौंजखान (अल्मोड़ा)। बेतालघाट-रीची कोसी पंपिंग पेयजल योजना के विस्तारीकरण का काम शुरू हो गया है। इससे भतरौंजखान समेत आसपास के कई गांवों के लोगों को पानी मिलेगा। ग्रामीणों को डेढ़ किमी दूर नौले अथवा हैंडपंप से पानी लाना पड़ता है। पेयजल योजना के विस्तारीकरण का काम शुरू होने पर जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और ग्रामीणों ने खुशी जताई है।
इस योजना को तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष और विधायक यशपाल आर्य ने मूर्त रूप देकर क्षेत्र के लोगों की वर्षों से चली आ रही मांग पूरी की। अब उनके पुत्र और नैनीताल के विधायक संजीव आर्य ने पेयजल योजना के विस्तार के लिए करीब तीन करोड़ रुपये स्वीकृत कराए हैं। योजना के विस्तारीकरण का काम शुरू हो गया है।
विस्तारीकरण के तहत योजना में तीन नए पेयजल टैंक बनने हैं। योजना के विस्तारीकरण के बाद अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत और भिकियासैंण विकासखंड के कालाखेत, दनपो, लोकोट, मटेला, बगडवार, भतरौंजखान समेत कई गांवों के लोगों को पेयजल समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। साथ ही नैनीताल जिले के भी कई गांवों को पानी मिलेगा। गांव में लोगों को निजी कनेक्शन भी दिए जाएंगे। पूर्व प्रधान दिनेश बिष्ट ने बताया कि अब योजना के विस्तारीकरण होने से ग्रामीणों की पेयजल संबंधी दिक्कतें दूर होंगी। ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और विधायक संजीव आर्य का आभार जताया है।