ठाणे के भिवंडी इलाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई, अब तक दस लोगों की मौत

मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई स्थित ठाणे के भिवंडी में पटेल कंपाउंड इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. अब तक दस लोगों के मारे जाने की खबर है जिसमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों द्वारा 20 लोगों को बचाया गया है. वहीं महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे घटना का दौरा करने पहुंचे. इस इमारत को फरवरी 2020 में खतरनाक बताया गया था. भिवंडी में 742 खतरनाक इमारतें हैं और लगभग 250 उच्च जोखिम वाली इमारतें हैं.

घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर

पटेल कम्पाउंड में स्थित 40 साल पुराने जिलानी बिल्डिंग की हालत जीर्ण शीर्ण थी. सोमवार सुबह करीब 3.45 बजे अचानक वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के दौरान सभी पीड़ित नींद में थे. स्थानीय लोगों ने कहा कि इमारत खराब हालत में थी और भिवंडी-निजामपुर नगर निगम द्वारा उसे नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन उसकी लोगों ने अनदेखी की.

मलबे से किया बच्चे का रेस्क्यू

शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित इमारत में लीकेज और सीपेज की भी समस्याएं थीं, जिससे इमारत का ढांचा कमजोर हुआ होगा. शुरुआती जानकारी के अनुसार, कम से कम 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है. बिल्डिंग ढहने की घटना में दस लोगों की जान चली गई है.

मृतकों के नाम

1) फैयाज़ कुरैशी (5 वर्ष)

2) आयशा कुरैशी (6 वर्ष)

3) फातमा जुबेर बाबू (2 वर्ष)

4) फातमा जुबैर कुरैशी (8 वर्ष)

5) उजेब जुबेर (6 वर्ष)

6) अस्का आबिद अंसारी (14 वर्ष)

7) अंसारी दानिश अलीद (12 वर्ष)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *