PM मोदी और CM त्रिवेंद्र की फोटो लेकर जनता के बीच जाएंगे हम – मंत्री धनसिंह रावत

हल्द्वानी : हल्द्वानी पहुंचे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड में भाजपा सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल को सफल बताया है। कहा कि इस अवधि में सरकार ने जनता का विश्वास जीता है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी एक हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व दूसरे हाथ में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की फ़ोटो लेकर जनसंपर्क करेंगे। बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा दिये मोदी लहर खत्म होने के बयान पर पूछे गए सवाल पर मंत्री डॉ. धन सिंह ने कहा कि देश और राज्य की जनता पीएम और सीएम के चेहरे को मानती है। पीएम मोदी विश्व के नेता हैं। धारा 370 समाप्त करने, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में कई अहम फैसले उन्होंने लिए हैं। इसी तरह राज्य में त्रिवेंद्र सरकार ने शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। ऐसे में दोनों की अपनी अपनी छवि है।

डेरी, कॉपरेटिव में दो हजार लोगों को रोजगार

मंत्री डॉ. धन सिंह ने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार डेरी और कॉपरेटिव सेक्टर में दो हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देगी। लोगों को मिल्क बूथ के जरिये डेरी सेक्टर से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा 20 हजार लोगों को दुधारू गाय 50 फीसद डिस्काउंट पर दी जाएंगी। जिससे वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *