नैनीताल: नौकुचियाताल में 22 वर्षीय वैभव नाम के युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर वैभव के परिजन कमरे की तरफ भागे. मगर जब तक वे वहां पहुंच पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना के बाद परिजन वैभव का शव लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल पहुंचे. जहां से घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस इस घटना की बारीकी से छानबीन कर रही है. एसओ कैलाश जोशी ने बताया कि मौत को संदिग्ध माना जा रहा है. मृतक मूल रूप से इटावा मौनपुरी उप्र. का रहने वाला है. जो अपने परिवार के साथ बीते 15 साल से नौकुचियाताल क्षेत्र में रह रहा था. उन्होंने बताया कि वैभव के पिता यहां एक गेस्ट हाउस चलाते हैं.