पौड़ीः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के घोषणा के बाद मॉल रोड के निर्माण प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाए जाने की कवायद तेज हो गई है. इतना ही नहीं. इसका ब्लूप्रिंट भी तैयार हो गया है. ऐसे में जल्द ही पौड़ी आकर्षक और खूबसूरत नजर आएगा. जिलाधिकारी गर्ब्याल की मानें तो पौड़ी शहर को आकर्षित बनाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जल्द ही मॉल रोड का कार्य शुरू किया जाएगा.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी में मॉल रोड बनाने की घोषणा की थी, जिसकी जल्द ही निर्माण की शुरुआत भी हो जाएगी. इस मॉल रोड के लिए ब्लूप्रिंट बनकर तैयार हो गया है. इसमें कंडोलिया सर्किट हाउस, अपर बाजार आदि सभी सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा साथ ही सभी सड़कों को दुरुस्त कर स्थानीय लोगों को बैठने की उचित व्यवस्था के साथ-साथ छायादार वृक्ष लगाए जाएंगे.
जिलाधिकारी आवास के पास भी चौड़ीकरण कर लोगों के लिए बैठने के लिए उचित स्थान की व्यवस्था की जाएगी साथ ही धारारोड अपर बाजारों में जितनी भी दुकानें हैं. उनके सामने का हिस्सा एक समान किया जाएगा. जिससे सभी दुकानें आकर्षित और सुंदर लग सके. जल्द ही माल रोड का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. जिससे कि पौड़ी को पर्यटन के मानचित्र में मुख्य स्थान मिल सके.