चमोली: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने चीन सीमा तक सड़क तैयार कर ली है. चमोली में चीन सीमा तक बीआरओ की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद रोड को तैयार किया है, जिसके बाद जवानों को आसानी से बॉर्डर तक पहुंचाया जा सकेगा. चमोली में भारत चीन सीमा पर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने मलारी से 40 किलोमीटर आगे भारत की तरफ से अंतिम चेकपोस्ट रिमखिम तक सड़क पहुंचा दी है.
वहीं, दूसरी तरफ नीति घाटी स्थित ग्यालडुग चेक पोस्ट से नीति पास तक सड़क पर डामरीकरण का कार्य जारी है. इसके साथ ही माणा पास तक भी बीआरओ द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. बॉर्डर क्षेत्र तक सड़कें पहुंचने से सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों में खासा उत्साह है. लोगों का कहना है कि बॉर्डर क्षेत्र में चौड़ी सड़कें होने से भारतीय सेना के जवानों और अन्य संसाधनों को आसानी से सीमा तक पहुंचाया जा सकेगा.