अल्मोड़ा: भारत सरकार की जलजीवन मिशन के तहत अल्मोड़ा जिले के गांवों में हर घर पेयजल पहुंचाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए जिले के 22 सौ गांवों की डीपीआर तैयार की जा रही है और गांवों का सर्वे किया जा रहा है. जिसमें जल संस्थान, जल निगम व स्वजल विभाग कार्यों में जुटा हुआ है.
स्वजल के परियोजना निदेशक नरेश कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के 22 सौ राजस्व गांवों की डीपीआर तैयार की जा रही है. जिसमें से 1500 गांव जल निगम, 700 गांव जल संस्थान और 150 गांव स्वजल देख रहा है. वर्तमान में इन सभी गांवों का सर्वे का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अभी तक 400 के लगभग गांवों का विलेज एक्शन प्लान बन चुका है.
उसी के सापेक्ष 150 गांवों की डीपीआर बनाई गई है. जिसका अनुमोदन डीएम की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी कर रही है. बताया कि इसके लिए जैसे ही धनराशि मिलती है जल्द ही इसको धरातल में उतारा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य 2024 तक है.