नाबालिग को भगाने वाला आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार, मचा हड़कंप

रुड़की: नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है. जिन्हें अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना किया गया है.

दरअसल, बीती रात रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली की हवालात में बंद एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. तब से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. अभी तक फरार आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

फरार आरोपी रोहित यादव को पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर लाने के आरोप में पकड़ा था. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था. देर रात उसने पुलिस कर्मियों से सीने में दर्द और घबराहट होने की बात कही. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे हवालात के बाहर बने एक कक्ष में बैठा दिया. वहां कुछ देर बैठने के बाद मौका देखते ही आरोपी फरार हो गया.

मामले में रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मैनपुरी का रहने वाला ये युवक एक लड़की को भगाकर लाया था. जिस सम्बंध में मुकदमा पंजीकृत कर दोनों की तलाश शुरू की गई थी. वही, मुखबिर की सूचना पर दोनों को फ़रीदाबाद से बरामद किया गया था. जिसके बाद युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था, जबकि युवक पुलिस कस्टडी में रखा गया था. जो अब फरार हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *