ऑक्सीजन बेड और ICU वॉर्ड बढ़ाने में जुटा स्वास्थ्य महकमा

देहरादून: प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बीते रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक 1,637 मामले सामने आए हैं. ऐसे में राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए दिन- प्रतिदिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. जितनी तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से राज्य की व्यवस्थाएं भी कम होती जा रही हैं. लिहाजा, सरकार लगातार न सिर्फ ऑक्सीजन बेड को बढ़ाने में जुटी हुई है, बल्कि इसके साथ ही आईसीयू वॉर्ड भी तैयार किये जा रहे हैं.

जहां एक ओर लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने राज्य सरकार की नींद उड़ा रखी है तो वहीं अब स्वास्थ्य विभाग बैकलॉग को कम करने में जुटा हुआ है. उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 31,973 हो गई है. अभी तक 21,040 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 414 तक पहुंच गई है. प्रदेश में बैकलॉग 11,797 तक पहुंच गया है.

वहीं, प्रदेश लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले पर स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से काम में लगा हुआ है. मरीजों को रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड मौजूद हैं. हालांकि, ऑक्सीजन बेड की कैपेसिटी को बढ़ाया जा रहा है. साथ ही आईसीयू वॉर्ड को भी धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है. यही नहीं, प्रदेश भर में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *