लक्सर: खड़ंजा कुतुबपुर गांव के तालाब में एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने बीते देर रात वन विभाग को फोन कर इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने विशालकाय मगरमच्छ को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया.
दरअसल, लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव के तलाब में बीते देर रात एक विशालकाय मगरमच्छ देखा गया. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते तालाब के आसपास ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने पहले खुद ही मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहें. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया. टीम ने बताया कि मगरमच्छ तीन कुंतल का है.
वहीं, वन विभाग क्षेत्राधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया कि खड़ंजा कुतुबपुर गांव से सूचना मिली थी कि गांव के तालाब में एक विशालकाय मगरमच्छ है. जिसको मौके पर पहुंची टीम द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है और देर रात ही बाणगंगा में छोड़ दिया गया है.