कोरोना की जांच के लिए अल्मोड़ा में बनेगी राज्य की उच्च स्तरीय लैब

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में उत्तराखंड की सबसे उच्च स्तरीय कोरोना टेस्टिंग लैब बनने जा रही है. जल्द ही यह लैब तैयार हो जाएगी. इस लैब की क्षमता प्रतिदिन एक हजार कोरोना टेस्टिंग की होगी. इसको संचालित करने के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.

सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में यह लैब संचालित की जाएगी. अक्टूबर माह तक यह अत्याधुनिक कोरोना टेस्टिंग लैब बनकर तैयार हो जाएगी. यह उत्तराखण्ड की सबसे उच्च स्तर की कोरोना टेस्टिंग लैब होगी. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आरजी नौटियाल ने बताया कि यह लैब उत्तराखंड की सबसे उच्च स्तर की लैब होगी. इसको अभी तैयार होने में 20 दिन का समय लगेगा.

उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य में कोरोना टेस्टिंग के लिए बीएसएल-2 लैब ही है. जबकि बीएसएल-3 लैब राज्य में पहली बार अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में बन रही है. जिसको तैयार करने की जिम्मेदारी एचएलएल (हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड)को दी गयी है. उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय लैब को बनाने में थोड़ा समय लगता है. इसलिए बीएसएल-3 के मानकों में आ रही दिक्कतों के कारण थोड़ी देरी हो रही है. बताया कि इस लैब में रोजाना एक हजार कोरोना संक्रमितों के टेस्ट किये जाएंगे. जिसके लिए डॉक्टर ट्रेनिंग लेकर अल्मोड़ा पहुंच गये हैं. जल्द यह लैब तैयार होकर शुरू हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *