सितारगंज: गोवंश संरक्षण स्क्वाड कुमाऊं व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गौरीखेड़ा गांव में छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन आरोपी फरार भी हो गए. इस दौरान टीम ने मौके से 60 किग्रा प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया. बता दें, गोवंश संरक्षण स्क्वाड कुमाऊं व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गौरीखेड़ा में कुछ लोग बाबू कुरैशी के मकान में प्रतिबंधित पशु का वध कर रहे हैं. इस पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने वहां छापा मारा. टीम के आने की भनक लगते ही तीन लोग फरार हो गये, जबकि तीन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार लोगों में हनीफ कुरैशी, लईक कुरैशी हैं, जो सितारगंज के निवासीगण गांव के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आरोपी मो. जाहिद कुरैशी यूपी के बरेली जनपद के सिली जागीर, बहेड़ी का रहने वाला है. तीन आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने छापेमारी में मौके से 60 किग्रा मांस और औजार भी बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.